हमीरपुर, 19 अप्रैल : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के सभी खंडों में आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य मेलों की कड़ी में मंगलवार को भोरंज में भी स्वास्थ्य मेला लगाया गया। स्थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कमलेश कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से हमीरपुर जिला वासियों को उनके घर के पास ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिल रही हैं। इन मेलों में मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख, कान, नाक व गले के विशेषज्ञ, बच्चों के डॉक्टर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्किन और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों का मुफ्त चैकअप कर रहे हैं।
चेकअप के साथ-साथ मरीजों के अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और अन्य सभी प्रकार के टेस्ट तथा दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिला में कैंसर रोगियों का पता लगाने के लिए कैंसर टेस्ट हेतु एक विशेष वैन भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इस अत्याधुनिक वैन के माध्यम से भोरंज में लगभग 250 महिलाओं के टेस्ट किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए जिला के हर स्वास्थ्य खंड में ये मेले आयोजित किए जा रहे हैं।
इसकी शुरुआत 18 अप्रैल को सुजानपुर से की गई थी। उन्होंने बताया कि भोरंज के बाद अब 20 अप्रैल को टौणी देवी, 21 को नादौन और गलोड़ में और 22 अप्रैल को बड़सर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से इन स्वास्थ्य मेलों का लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर भोरंज भाजपा मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर, अन्य पदाधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कालिया, अन्य डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Leave a Reply