चंबा,17 मार्च : जिला चम्बा के कॉलेज में मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेला) लगाया गया। मेले में प्रदेश भर से 998 बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया। साक्षात्कार के बाद 305 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए चयनित किया गया। मेले में 15 निजी कंपनियां चंबा पहुंचीं। रोजगार मेले में प्रदेश के जिला कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर सहित चंबा से बेरोजगार युवा नौकरी के लिए पहुंचे।
सदर के विधायक पवन नैयर ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया। चंबा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शिवदयाल शर्मा और जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने विधायक को सम्मानित किया। साक्षात्कार के लिए पहुंचे युवाओं की युवा विशेष तनु कुमारी ने काउंसलिंग की।
कॉलेज परिसर में दो काउंटर स्थापित किए गए थे। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि 305 युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी दी गई। कंपनियों की ओर से निर्धारित वेतन मान युवाओं को दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल में यह पहला रोजगार मेला था