ऊना, 11 मार्च : जिला मुख्यालय के साथ बसाल गांव में दो व्यक्तियों के साथ कई लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों पर पिस्तौल लहराने और तेजाब फेंकने का भी आरोप लगा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अश्वनी सैनी और सतपाल सैनी ने बताया कि वह लोअर बसाल गांव के वार्ड एक के रहने वाले है। उनमे से एक व्यक्ति मालवाहक वाहन चलाता है।
उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे वे दोनों गांव में स्थित एक निजी फैक्टरी में माल लोड करवा रहे थे। इस दौरान वह फैक्टरी के गेट के बाहर खड़े थे कि तभी वहां केके ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान व उपप्रधान कुछ लोगों के साथ वहां पहुंच गए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने आते ही उन पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने तैश में आकर पिस्तौल निकालकर उसे चलाने की कोशिश भी की।
हालांकि समय रहते उसके साथी ने उसे रोक लिया। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि आरोपियों ने तेजाब फेंकने की कोशिश भी करने लगा, लेकिन वह वहां से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रवीण धीमान ने मामले को पुष्टि की है।
Leave a Reply