हमीरपुर, 26 फरवरी : अवाहदेवी पुलिस चौकी के तहत ग्राम पंचायत दरब्यार के दो मंदिरों में चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पंचायत उपप्रधान संजय राणा के मुताबिक चोरी की घटना का पता सुबह लगा। ग्राम सुधार सभा दरब्यार के प्रधान कृष्ण चंद शर्मा ने बताया कि मंदिर में यह दसवीं चोरी है। इससे पहले छः माह पूर्व भी चोर मंदिर में चोरी कर चुके हैं।
वहीं पंचायत के दूसरे गांव जंडल में भी चोरों ने ताले तोड़कर दान के पैसों पर हाथ साफ कर दिया। जंडल गांव के कश्मीर सिंह के अनुसार चोरी की घटना का पता सुबह ही लगा। मौके पर पुलिस पहुंच गई है, और छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply