ऊना, 4 फरवरी : थाना बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत मुच्छाली के निचली नेहली में 71 वर्षीय वृद्ध ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोहर सिंह पुत्र नन्हें निवासी शाहबाद, यूपी के रूप में हुई है, जोकि पिछले करीब 6 वर्ष से निचली नेहली में रहता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मोहर सिंह लंबे समय से निचली नेहली के अमरजोत के घर में रहा था। वीरवार रात्रि को भी काम करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह अमरजोत की बहू ने मोहर सिंह का शव घर के पीछे फंदे पर लटका देखा। मामले की सूचना प्रधान को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply