नाहन, 27 जनवरी: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक नाहन की डीसी ऑफिस स्थित शाखा द्वारा बनकला गांव में फाइनेंशियल लिटरेसी कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान शाखा के कार्यकारी सहेमक मोहित वर्मा ने मौजूद महिलाओं व पुरुषों को बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने बचत व ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही ग्रामीणों को ऑनलाइन फ्राॅड के बारे में भी सचेत किया। इसके साथ ही लखपति, आरडी एवं एफडी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यकारी सहेमक ने उपस्थित जनसमूह को बैंक की विभिन्न बीमा योजनाओं, जिनमें सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना व अटल पैंशन योजना के साथ ऑनलाइन बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग, गूगल पे इत्यादि के लाभों से भी अवगत करवाया। इस मौके पर बैंक कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।