बिलासपुर, 18 जनवरी : कोरोना के संक्रमण में आए 30 पुलिसकर्मियों के बाद जिला पुलिस कप्तान ने एहतियातन कई बदलाव जिला में किए हैं। पुलिस के और जवान कोरोना से संक्रमित न आएं इसके लिए जिला में अब चौकियों और थानों के बाहर ही एक पुलिस बूथ तैयार किया जा रहा है।
इस बूथ पर थाना व चौकी एक मुंशी और एक आईओ मौजूद होगा, जो बाहर से आने वाले आम लोगों की शिकायतों को सुनेगा। उसके बाद अगर किसी व्यक्ति का बहुत ही आवश्यक कार्य पुलिस चौकी व थाने के अंदर का है तो वह कोरोना के सभी नियमों को पूरा करने के बाद आगे बढ़ सकता है।
एसपी एसआर राणा ने बताया कि जिला पुलिस थानों व चौकियों में कई लोग कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। उन्होंने अब ऐसे सभी थानों व चौकियों के स्टाफ को अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने की हिदायत दी है। इसके साथ ही उन सभी को आइसोलेट होने के लिए कहा गया है जो संक्रमित लोगों के प्रथम व सेकेंडरी संपर्क में आए हैं।