हमीरपुर में उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक का किया आयोजन 

हमीरपुर, 24 दिसंबर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हमीरपुर में उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शर्मा ने की। इसमें संगठन से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे। उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक में कई मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा निंदा प्रस्ताव तक पारित किए गए।

बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को तरजीह अन्ना देने का मामला भी सामने आया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को तरजीह नहीं दी जा रही। इस कारण वरिष्ठ नागरिक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की कार्यशैली से खुश नहीं है। बैठक में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के प्रति निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी रोष व्यक्त किया गया। कार्यक्रम आयोजित न किए जाने के चलते खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रति भी निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है।

उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। एक चिंताजनक विषय है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को वरिष्ठ नागरिकों को तरजीह देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण संगठन से युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। संगठन के साथ विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए बुद्धिजीवी लोग जुड़े हुए हैं। युवा शक्ति को संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *