हमीरपुर, 10 दिसंबर : नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद ईओ को शहर में चरमराती सफाई व्यवस्था को लेकर चिट्ठी लिखी है। तथा उनसे सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के बारे में कहा गया है। चिट्ठी में नगर परिषद अध्यक्षा वीना, उपाध्यक्ष पवन कुमार सहित वार्ड पार्षद शकुंतला देवी, नीता कुमारी, सुनीता कुमारी और मनीष गुप्ता के हस्ताक्षर हैं। सभी ने नगर परिषद ईओ को लिखी चिट्ठी में कहा है कि शहर में स्थाई व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के विभिन्न वार्डों में घरों से कूड़ा उठाने के लिए लगाई गई गाड़ियां भी रोजाना नहीं आती है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारी भी पूरे नहीं आते हैं।
उन्होंने नगर परिषद से कहा है कि जब तक सफाई कर्मचारी पूरे नहीं आते भत्ता रोका जाए। नगर परिषद एरिया सुजानपुर में कुल 9 वार्ड हैं। तथा नगर परिषद सुजानपुर एरिया व्यास नदी पुल से लेकर हमीरपुर रोड पर नोहली खडड तक फैला हुआ है। उधर स्थानीय लोगों ने भी कहा कि सुजानपुर एक ऐतिहासिक शहर है, तथा यहां पर दूर-दूर से सैलानी भी आते हैं। लेकिन यहां आने पर कूड़े के ढेर उनका स्वागत करते हैं।
Leave a Reply