हमीरपुर,27 नवंबर : चलोखर महिला मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल को उपायुक्त हमीरपुर से कुठेड़ा से चेडिय़ां वाया रि-भलाणा चलोखर सडक़ मार्ग की दुर्दशा को लेकर मिला। ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने पक्की सडक़ को यह कहकर उखाड़ा दिया है कि इसकी चौड़ाई कम है।
उक्त सडक़ मार्ग का करीब आठ करोड़ रुपए का ठेका यूपी की कंपनी को दिया गया है, जोकि सडक़ में बजरी डालकर भाग गई है। ऐसे में ग्रामीणों को धूल के चलते खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लोग चाहकर भी घरों के बाहर कपड़े नहीं सूखा पा रहे। यही नहीं घरों के ऊपर भी धूल मिट्टी जम रही है, खेतों में उगाई गई सब्जियां व पशुओं का भी बुरा हाल है। इसके अलावा सांस से संबंधित रोगियों का भी बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे पीडब्ल्यूडी विभाग को लगातार समस्या से अवगत करवा रहे हैं, लेकिन समस्या आज तक बहाल नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उक्त सडक़ मार्ग में दिन में दो से तीन बार पानी का छिडक़ाव करवाया जाए या फिर सडक़ को जल्द से जल्द पक्का किया जाए, नहीं तो उन्हें मजबूरन सडक़ों पर उतरकर आंदोलन शुरू करना होगा।
Leave a Reply