हमीरपुर, 13 अक्टूबर : जिला वन वृत्त के अंतर्गत वन गार्ड भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा बुधवार को पूरी कर ली गई। इस परीक्षा में 1858 युवा पास हुए हैं। इनमें 1680 पुरुष और 178 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
मुख्य वन अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने बताया कि वन गार्ड के पदों के लिए कुल 18,163 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 9171 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया।
इनमें 7603 पुरुष और 1568 महिला अभ्यर्थी शामिल थे। उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 1858 उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 7 नवंबर को होगी।
Leave a Reply