हमीरपुर, 14 सितम्बर : जिला के लोक मित्र केंद्र संचालकों ने हिमाचल ऑनलाइन सेवा के प्रमाण पत्रों के लिए तय किए गए शुल्क में बढ़ोतरी करने तथा साइबर कैफे संचालकों पर भी समान नियम लागू करने की मांग उठाई है। इस सिलसिले में लोक मित्र केंद्र संचालकों ने मंगलवार को डीसी को ज्ञापन भी सौंपा है, तथा इसमें ज्ञापन के माध्यम से लोक मित्र केंद्र संचालकों ने यह तर्क दिया है कि जो शुल्क सरकार की तरफ से तय किए गए हैं।
वह इतने कम हैं कि यदि उनके हिसाब से कार्य किया जाए तो लोक मित्र केंद्र संचालकों की दिहाड़ी 200 रुपये भी नहीं बनेगी जो कि मनरेगा मजदूरों से भी कम होगी उन्होंने कहा कि किसी फॉर्म पर महज 6 रुपये की बचत उनको हो रही है जबकि उनका अधिक समय इस कार्य के लिए लग रहा है. लोक मित्र केंद्र संचालक संगठित होकर तय किए गए शुल्क में बढ़ोतरी करने की मांग उठा रहे हैं ताकि उनकी दैनिक कमाई में भी बढ़ोतरी हो सकी।
लोक मित्र केंद्र संचालक प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार की तरफ से जो शुल्क तय किए गए हैं। वह नाकाफी हैं जिसकी वजह से उनका अधिक समय हर कार्य के लिए लग रहा है। लेकिन उस हिसाब से उन्हें कमाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि उनका लोक मित्र केंद्र संचालन के लिए खर्च अधिक आ रहा है लेकिन कमाई कम हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे नियम और नीति बनाने की मांग की है जिससे उनको भी राहत मिल सके।
गौरतलब है कि कुछ दिनों से जिला प्रशासन को लोक मित्र केंद्र संचालकों द्वारा विभिन्न कार्यों के अधिक शुल्क वसूलने की शिकायतें मिली थी जिसके बाद अब लोक मित्र केंद्र के संचालक अपना पक्ष रखने के लिए मीडिया के सामने आए तथा जिला प्रशासन को भी इस विषय पर राहत देने की मांग उठाई है। लोक मित्र केंद्र संचालकों की मांग है कि साइबर कैफे संचालकों के लिए भी नियम तय किए जाएं तथा उनके लिए जो शुल्क तय किए गए हैं उनमें बढ़ोतरी की जाए ताकि उनके खर्च आसानी से निकल सके।
Leave a Reply