हमीरपुर के पत्रकारों को मिली पार्किंग की सुविधा

हमीरपुर, 27 अगस्त : जिला के पत्रकारों की चीर लंबित पार्किंग सुविधा की मांग को आखिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरा कर दिया। अब हमीरपुर के पत्रकारों को मिनी सचिवालय स्थित पर्किंग में अपने वाहन खड़े करने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार डीसी देव श्वेता बनिक ने पत्रकारों से मीटिंग कर उन्हें पार्किंग स्थल के बारे में बताया। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पार्किंग सुविधा मुहैया करवाने के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। 

बताते चलें कि जिला मुख्यालय में विभिन्न समाचार पत्रों में कार्यरत मीडिया कर्मियों को पार्किंग सुविधा न होने के कारण अपने वाहन रोज यहां-वहां खड़े करने पड़ते थे। इससे उन्हें आय दिन दिक्कतें पेश आती थीं। पिछले दिनों सरकार के मीडिया कोऑर्डिनेटर विश्व चक्षु जब पत्रकारों से मिलने हमीरपुर आए थे, तो सबने अपनी इस मांग को उनके समक्ष रखा था। विश्व चक्षु ने पत्रकारों को यकीन दिलाया था कि वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष इस मसले को उठाएंगे। आखिर सीएम ने पत्रकारों की इस बाजिव मांग को समझते हुए उन्हें पार्किंग की सुविधा दिलवाने के लिए डीसी को निर्देश दे दिए। 

मीडिया कोऑर्डिनेटर विश्व पक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री पत्रकारों को पेश आने वाली समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने आश्वस्त किया है कि दिन-रात हर परिस्थिति में काम करने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *