मंडी (एमबीएम न्यूज़): प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भारतीय एयर फोर्स के बारे में जानकारी मिल पाए और युवा आने वाले समय में भारतीय वायु सेना में अपना करियर चुन सकें इसी के तहत जिला के राजकीय वल्लभ कॉलेज में भारतीय वायूसेना के दिशा सैल दिल्ली के एयर क्वाटर के सौजन्य से एक अवेयरनेस ड्राईव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला कालेज के एनसीसी और अन्य नीजि संस्थानों के लगभग 600 युवाओं ने भाग लिया।
आयोजित जागरूकता शिविर में भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर संगिता कठैत ने मुख्यातिथि ने शिरकत की और युवाओं को भारतीय वायुसेना में अपना करियर बनाने के टिप्स भी दिए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं को भारतीय वायुसेना के विभिन्न विभागों के बारे में युवाओं को जानकारी दी गई और साथ ही युवाओं से दी गई जानकारी से सम्बंधित सवाल भी पूछे गए और सहीं जवाब देने वाले युवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर संगिता कठैत ने उपस्थित युवाओं को भारतीय वायु सेना के इतिहास के बारे में जानकारी दी और साथ ही आज के समय में भारतीय वायुसेना में इस्तेमाल होने वाले जहाजों व हैलीकाप्टरों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। संगिता ने बताया कि किस प्रकार से और किन-किन विषयों के आधार पर वायुसेना में भर्ती हुआ जा सकता है।
विंग कमांडर संगिता ने बताया कि उनकी टीम पंजाब और हिमाचल प्रदेश में युवाओं को भारतीय वायुसेना के बारे में जागरूक करने के लिए निकली है। उन्होने बताया कि उनकी टीम में 3 अधिकारी और 8 एयरमैन हैं जो कि पंजाब में अवेयरनेस ड्राईव कर चुके हैं और अब हिमाचल में 3 दिनों तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को जागरूक करेंगे।
बतादें कि इस प्रकार का अवेयरनेस ड्राईव जिला कॉलेज में पहली बार आयोजित हुआ लेकिन भारतीय वायुसेना का इन्डक्शन पब्लिसिटी ऐक्सीविषन वेहिकल जो कि एक बडी वॉल्वों बस है कॉलेज में सड़क खराब होने की वजह से नहीं पहुंच सकी जिस कारण युवाओं में थोडी निराशा है।
वहीं जिला कॉलेज के एनसीसी एयर विंग आफिसर डाक्टर चमन सिंह ने बताया कि कॉलेज के बच्चों को बस दिखाने और उसमें बैठ कर जहाज उडाने का अनुभव देने के लिए अन्य स्थान पर बच्चों को ले जाया जाएगा।
कार्यक्रम में आईआईटी कमांद, अभिलाषी कालेज, एमजी इन्स्टीट्यूट,सिरडा कॉलेज, पनारसा कॉलेज, बॉय स्कूल मंडी, गर्ल्स स्कूल मंडी के एनसीसी के छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में फ्लाईंग लैफ्टीनेंट सोहन, एनसीसी एयर विंग आफिसर डा. चमन सिंह, लैफ्टीनेंट स्म्रीती ठाकुर, कॉलेज प्रिंसिपल आईडी शर्मा व अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।