कांगड़ा/आशीष शर्मा : हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बैजनाथ में रहने वाली एक युवती की पहले सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई। फिर रिश्ता प्यार में बदल गया। इसके बाद युवती घर से फरार होकर 700 किलोमीटर आशिक से मिलने उत्तराखंड के चमोली जा पहुंची। प्यार में युवती खुद तो घर से भागी ही, साथ ही अपनी बहन को भी साथ ले गई।
हिमाचल पुलिस ने मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर दोनों बहनो को उत्तराखंड के चमोली से बरामद कर लिया है।
हिमाचल के कांगड़ा जिला के बैजनाथ में 21 जुलाई को एक युवक ने अपनी दो बहनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने युवतियों की तलाश शुरू की। पुलिस को युवतियों की लोकेशन चमोली के एक क्षेत्र में मिली।
रविवार देर शाम को हिमाचल से पुलिस टीम चमोली पहुंची। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक हिमाचल की एक युवती को सोशल मीडिया पर चमोली में रह रहे नेपाली मूल के युवक से दोस्ती के बाद प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो युवती अपनी बहन के साथ जुलाई माह में घर से नकदी और जेवरात लेकर घर से भाग गई गई।
दोनों युवतियों का फोन सर्विलांस था, लोकेशन के आधार पर हिमाचल पुलिस टीम रविवार को देर शाम चमोली पहुंची।
पुलिस ने बताया कि युवती जिस युवक से प्यार करती है वह नाबालिग है, जिससे उनकी शादी नहीं हो सकती है। पुलिस द्वारा लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।