हमीरपुर, 03 अगस्त : जापान की प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी हिटाची एस्टेमो गुरुग्राम पॉवरट्रेन सिस्टम्स लिमिटेड ने राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज हमीरपुर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कंपनी ने राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 15 छात्रों, कांगड़ा कॉलेज के 4, अंबोटा कॉलेज के 3, किन्नौर और बिलासपुर के एक-एक छात्र का चयन किया।
राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश ढींगरा ने बताया कि अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं खत्म होने के बाद ये छात्र हिटाची एस्टेमो गुरुग्राम पावरट्रेन सिस्टम्स लिमिटेड में शामिल होंगे तथा इन्हें प्रति वर्ष पौने दो लाख रुपए का पैकेज तथा अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस कठिन दौर में भी हिटाची जैसी कंपनी प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए आगे आई है। सतीश ढींगरा ने इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल का भी आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply