नरेंद्र ठाकुर ने साहनवीं में किया पंचायत सामुदायिक भवन का शिलान्यास

हमीरपुर, 24 जुलाई : विधायक नरेंद्र ठाकुर ने ग्राम पंचायत साहनवीं के सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। लगभग 9 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन में पंचायत जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों के दौरान विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं मंजूर की गई हैं तथा क्षेत्रवासियों को उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने भरसक प्रयास किए हैं।

उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में लगभग 160 डॉक्टरों की नियुक्तियां की गई है, जिससे लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व का परिचय दिया है। इस वैश्विक संकट के बावजूद उन्होंने देश और प्रदेश में विकास की रफ्तार बनाए रखी है।

विधायक ने कहा कि आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना के माध्यम से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान करके केंद्र और प्रदेश सरकार ने आम लोगों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन योजना के लाभार्थियों के अलावा अगर कोई अन्य व्यक्ति भी उनके पास मदद के लिए आता है तो उस व्यक्ति की भी उन्होंने आर्थिक मदद करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि साहनवीं में बनने वाले पंचायत सामुदायिक भवन के साथ ही छिंज के अखाड़े का अस्तित्व बरकरार रखा जाएगा तथा इसके आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने यहां पेवर ब्लॉक लगाने के लिए दो लाख रुपये का प्रावधान करने की घोषणा भी की। उन्होंने महिला मंडल मसेरडू के भवन का कार्य पूर्ण करने के लिए भी दो लाख रुपये देने का ऐलान किया।

इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष राजकुमारी देवी, पंचायत प्रधान चरण दास और भाजपा शक्ति केंद्र अध्यक्ष विजय कुमार ने विधायक का स्वागत किया तथा क्षेत्र की मांगें रखीं। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, जिला परिषद सदस्य मनु बाला, बीडीसी उपाध्यक्ष कल्पना डोगरा, सदस्य चंद्रशेखर, कांगड़ा कृषि सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह, बीडीओ मनोज कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *