हमीरपुर, 23 जुलाई : ज़िले केक्षेत्र भर में हो रही बरसात के कारण भवनों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। विकासखंड नादौन के बटराण गांव में एक पशुशाला ध्वस्त हो गई, जिससे करीब 60,000 का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पशुशाला सुमना देवी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार की है।
सुमना देवी ने बताया कि वीरवार सुबह अचानक जोर से आवाज आई और स्लेट पोश पशुशाला ध्वस्त हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय पशुशाला के अंदर कोई भी पशु नहीं था। इस संबंध में तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि पीड़िता को 5,000 बतौर फौरी राहत भेंट कर दी गई है, और हल्का पटवारी को नुकसान का जायजा लेकर शीघ्र रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं, ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
Leave a Reply