धर्मशाला, 21 जुलाई : जिला में 22 जुलाई वीरवार को 92 टीकाकरण केंद्र पर 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि जिला कागड़ा में वीरवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, सीएचसी खैरा, पीएचसी गढ़, पीएचसी नौरा, एचएससी मालग डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच
डाडासीबा, एचएससी रोड़ी कोड़ी, एचएससी चुधेड़, एचएससी टीपरी, सीएचसी पीरसलूही, एचएससी कलोहा, फतेहपुर में सीएच फतेहपुर, सीएच रैहन, सीएचसी रे, जीएसएस राजा का तालाब, जीएसएस धमेटा, जीएसएस रीढ़ी, गंगथ ब्लाक में सीएचसी खैरियां, सीएचसी गंगथ,
पीएचसी सदवां, जीएसएस बढवार, जीएसएस रिट, सीएच नुरपुर, गोपालपुर के रोटरी भवन पालमपुर, पीएचसी मनियारा, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी कंडवाड़ी, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, एचएससी पत्ती, एचएससी चांदपुर, एचएससी जिया, चांदपुर तथा चच्चिया, इंदौरा ब्लाक के इंदौरा, बडूखर, कुलाहरा, मियानी, घोरन, मकरोली, ज्वालामुखी में ज्वालामुखी, देहरा, मझीण, हरिपुर, कुटियारा, पाइसा, सिल्ह तथा
महाकाल ब्लाक में बीड, तरमेड़, नलहोटा, बडियां,चडियार, टिंबर बुहाना इसी तरह से नगरोटा बगबां ब्लाक में नगरोटा बगबां, चामुंडा, पठियार, बुनेहड़, लिल्ली, रमेहड, सुनेहड़, बड़ाई, शाहपुर में रेहलू, राजोट, मनई, सुदेड़, शाहपुर,धर्मकोट, सामुदायिक हाल धर्मशाला, थुरल ब्लाक में थुरल, लंबागांव, रोपड़ी, डगोह, बालकरूपी, लाइब्रेरी टांडा तथा त्यारा ब्लाक में टंडन कलब कांगड़ा, खोली, गालियां, दाड़ी, इच्छी तथा डगवार में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।