हमीरपुर,21 जुलाई : जय माता टौणी देवी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके आवास हमीरपुर में मिला। अपनी समस्याओं के संदर्भ में उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने टौणी देवी में टैक्सी स्टैंड के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने हेतु आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि यूनियन मांग करती है कि हमारी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन वर्ष 2021 को मार्च माह में पंजीकृत हुई है, हम टैक्सी स्टैंड बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने हेतु आग्रह करते हैं। कृपया इस समस्या का जल्द से जल्द हल करवाया जाए, यूनियन इसके लिए आपकी आभारी रहेगी। इस मौके पर यूनियन के प्रधान मौजूद थे।
Leave a Reply