हमीरपुर, 17 जुलाई : हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के निर्देशों के अनुसार जिला रेडक्रॉस सोसाइटी भी 21 जुलाई को जिले के पांचों उपमंडलों में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाएगी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष देब श्वेता बनिक ने शनिवार को भवन में सभी एसडीएम, वन विभाग के अधिकारियों तथा सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके पौधारोपण अभियान की रूपरेखा तय की।
देब श्वेता बनिक ने बताया कि 20 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश स्तर पर वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए 21 जुलाई को रेडक्रॉस सोसायटी के वालंटियर और आम लोग वन विभाग की मदद से पौधारोपण करेंगे। 22 जुलाई को वन विभाग पंचायत स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाएगा। उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी के पौधारोपण कार्यक्रम के लिए जिला के पांचों उपमंडलों हमीरपुर, नादौन, बड़सर, भोरंज और सुजानपुर में वन विभाग की मदद से 2-2 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर ली गई है।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों के बीडीओ और वन रेंज अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके रेडक्रॉस सोसायटी के पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों से कहा कि वे 21 जुलाई के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोसायटी के वालंटियर के साथ-साथ अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों का भी सहयोग लें। इन कार्यक्रमों में कोरोना संबंधी नियमों तथा सावधानियों की अक्षरश: अनुपालन भी सुनिश्चित करें।
देब श्वेता बनिक ने कहा कि 22 जुलाई को पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले पौधारोपण अभियान के लिए वन भूमि चिह्नित की जानी चाहिए। अगर गांव के आस-पास वन भूमि उपलब्ध नहीं है तो अन्य सरकारी जमीन, सार्वजनिक स्थल या पंचवटी पार्क में भी पौधे लगाए जा सकते हैं। इनके अलावा गौ अभयारण्यों में भी पौधारोपण किया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि खैरी में निर्माणाधीन गौ अभयारण्य में पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों की सहभागिता से पौधे लगाए जाने चाहिए। उन्होंने सभी जिला वासियों से पौधारोपण अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की।
इस अवसर पर एडीएम जितेंद्र सांजटा और वन मंडल अधिकारी एलसी वंदना ने पौधारोपण अभियान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा, एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा, व अन्य अधिकारियों तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लवकेश शर्मा ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
Leave a Reply