हमीरपुर : जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए 31 खिलाड़ी चयनित

हमीरपुर, 11 जुलाई : नादौन के अटल बिहारी भाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के ट्रायल का आयोजन रविवार को हुआ है। ट्रायल का आयोजन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर की अगुवाई में हुआ। जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि इस ट्रायल में करीब 70 यवाओं ने भाग लिया जिसमें 31 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

जिसमें अतुल जसवाल बतौर कैप्टन, मृदुल सरौच, ए.हांडा, सौर्या सिंह, राजन गप्ता, रोहित कलसी, अमितेश शर्मा, ध्रुव राणा, काव्या जैन, श्रेष्ठ महाजन, शिवेश शर्मा, ईशान दता, दिक्षित, अभय, अभिषेक ठाकुर, शगन धीमान, अभिषेक ठाकुर, अंशुल रजोरिया, सचिन शर्मा, अमन ठाकुर, अभय ठाकुर, ऋषित ठाकुर, कृपाल सिंह, प्रिंस गौतम, महासवि, पयूष कौंडल, मयांश व योगेश विकेट किपर, अक्षित सोहारू, सुनिक्षित ठाकुर एवं शुभम शर्मा का चयन किया गया है।

इस अवसर पर सिलैक्शन कमेटी में रिपन सिंह, अनुज गुप्ता, पंकज कपूर, कंवलजीत बन्याल, संजय ठाकुर सहित मैदान प्रभारी संजय ठाकुर भी मौजूद रहे। भाटिया ने बताया कि उपरोक्त चयनित सभी खिलाड़ी रविवार दोपहर को स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगे तथा कल मंगलवार से कैंप आरंभ होगा।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *