धर्मशाला, 08 जुलाई: वीरवार को कांगड़ा जिला में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के 8583 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इसके लिए जिला में 80 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला में सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शिक्षकों तथा आयुर्वेदिक कर्मचारियों की सेवाएं भी लेने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही टीकाकरण केंद्रों के लिए खुली जगह भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इसके लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिना स्लॉट बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लिए नौ जुलाई तक नियमित तौर पर टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। रविवार के दिन टीकाकरण सत्र नहीं होगा।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।