हमीरपुर, 6 जुलाई : खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिले के सस्ते राशन के गोदामों से राशन के 15 सैंपल भरे हैं। विभाग ने खराब राशन की लगातार मिल रही शिकायतों और रैंडम जांच के बाद ये सैंपल भरे हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद विभाग आगामी कार्रवाई करेगा।
विभाग को आटे की शिकायतें सबसे ज्यादा मिली हैं। बरसात के मौसम में तो आटा खराब होने की अधिक आशंका रहती है। इसलिए विभाग ने गोदामों में आई सप्लाई के छह सैंपल भरकर जांच को भेज दिए हैं।
इसके साथ ही विभागीय टीम ने चने की दाल के तीन, नमक के दो, दाल उड़द का एक, दाल मलका मसूर और चावल का एक-एक सैंपल जांच के लिए भेजा है। पूर्व में सस्ते राशन की दुकानों में मिलने वाले नमक पर उपभोक्ताओं ने सवाल उठाए थे। इसी कड़ी में दोबारा शिकायत मिलने पर विभाग ने दो सैंपल नमक के भी भरे हैं। जांच होने के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही विभाग आगामी कार्रवाई करेगा।
जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग शिवराम राही ने कहा कि जिले के गोदामों से 15 सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट में अगर कोई सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतरता है तो विभाग कार्रवाई करेगा।
Leave a Reply