धर्मशाला, 5 जुलाई : मंगलवार को जिला कांगड़ा के 104 टीकाकरण केंद्रों पर 45 से अधिक आयुवर्ग और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला में सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शिक्षकों तथा आयुर्वेदिक कर्मचारियों की सेवाएं भी लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही टीकाकरण केंद्रों के लिए खुली जगह भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके।
जिला कांगड़ा में मंगलवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएचसी खैरा, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, पीएचसी गढ़, पीएचसी नौरा, एचएससी देहील और एचएससी कुराल, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी सुनेहत, पीएचसी ढलियारा, सीएचसी रक्कड़, पीएचसी परागपुर, सीएचसी पीरसलूही, सीएच गरली, सीएचसी कस्बा कोटला और पीएचसी बारी, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी धमेटा, एचएससी लरथवाड़ी, एचएससी बौल, एचएससी तलाड़ा और एचएससी छतेड़, गंगथ ब्लॉक के तहत पीएचसी लदोड़ी, पीएचसी जसूर, पीएचसी बासा-बजीरा, सीएच नूरपुर और एचएससी रिट, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी बनूरी, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी मनियाड़ा, पीएचसी रक्कड़, एचएससी रजोट, एचएससी जण्डपुर, एचएससी नौरी, एचएससी टाण्डा, एचएससी मैंझा, एचएससी सिद्धपुर, एचडबल्यूसी हंगलोह और यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटऱ, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी बलीर, एचएससी भोघरवन,
एचएससी शेखपुर, एचएससी मरकोली और एचएससी मोहतली, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा, पीएचसी डोला खड़याणा, पीएचसी धनोट, एचएससी कमलोटा, एएचसी पाईसा, एचएससी मोर और एचएससी अम्ब-पठियार, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार, पीएचसी महाकाल, सीएचसी बीड़, पीएचसी बदियाण, पीएचसी सरी मोलग और आरएएच पपरोला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी समलोटी, पीएचसी कण्डी, एचएससी सिद्धवाड़ी, एचएससी सदूं बड़ग्रां, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससी पलोड़ा, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एचएससी छंगा दी वन, एचएससी बिलासपुर,
एमसीएच ज्वाली, एचएससी अमलेला, एचएससी हरनोटा, एचएससी त्रिलोकपुर और सीएचसी कुठेड़, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी सदूं, एचएससी प्रई, एचएससी सल्ली, एचएससी रेहलू, एचएससी मनेड, एचएससी डढम्ब, एचएससी मकरोटी, मैक्लोड़गंज होटल मेगावन भागसूनाग और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव, पीएचसी रोपड़ी, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी थानाबड़ग्रां, एचएससी मंदल, एचएससी हलेड़कलां, एचएससी घलियाण, एचएससी सुक्कड़, एचएससी तियारा, एचएससी शीला, टंडन क्लब कांगड़ा एवं लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।