पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार के मामले ने पकड़ा तूल, पत्रकार डीसी से मिले

हमीरपुर,10 जून :  जिला के मुख्यालय पर पत्रकारों और मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारी के मध्य हुई झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रेस क्लब हमीरपुर और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हमीरपुर इकाई ने पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार का कड़ा संज्ञान लिया है। इस संदर्भ में एनयूजे के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश कंवर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त देव श्वेता बनिक से मिला और पूरे मामले की जानकारी उन्हें दी। 

प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत भी उपायुक्त को सौंपी। पत्रकारों ने इस मामले को तयशुदा समय में सुलझाने की बात उपायुक्त के समक्ष रखी और यदि प्रशासन इसमें विफल रहता है तो पत्रकार अगली कार्रवाई के लिए बाध्य रहेंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से जिला प्रशासन की होगी।
एनयूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता पंकज भारतीय ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित अधिकारी जब तक पत्रकारों से अपनी गलती की माफी नहीं मांगते हैं उनका पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले को अगर सुलझाया नहीं गया तो पत्रकार मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का दरवाजा खटखटाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *