सुंदरनगर,8 जून : हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं मंडी के तहत 24 घंटों में चिट्टा बरामदगी का तीसरा मामला सामने आया है। इसके तहत जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत दो आरोपियों से 4.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस थाना सुंदरनगर ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि मंगलवार को पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नाकाबंदी के दौरान नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पुंघ बैरियर चेकिंग पर मौजूद थी। इसी दौरान सुंदरनगर की ओर से आ रही बाईक पर सवार दो युवकों की चेकिंग की गई। वहीं चेकिंग के दौरान युवकों के स्वामित्व से 4.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
उन्होंने कहा कि आरोपी बिलासपुर के घाघस क्षेत्र के रहने वाले हैं। गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।