लीलाधर चौहान/जंजैहली
जंजैहली टूरिस्ट फेस्टिवल का पहला ऑडिशन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इसमें क्वीन ऑफ सिराज का ऑडिशन हुआ, जिसमें सराज क्षेत्र की 17 सुंदरियों का चयन किया गया। अब ये सुंदरियां 11 जुलाई से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। जानकारी के अनुसार बताैर जज दिव्यांगना मेहता जो मिस हिमाचल 2013 रह चुकी हैं। दूसरे जज के रूप में महाविद्यालय सिराज लम्बाथाच में कार्यरत प्रोफेसर किरण ने भी अपनी भूमिका निभाई है।
क्या कहते हैं उपमंडलाधिकारी
जंजैहली टूरिज्म फेस्टिवल बारे जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी नागरिक थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि इस बार का आयोजन पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा एक और कदम आगे रहेगा।
मेलोडी ऑफ सिराज के लिए कल होंगे ऑडिशन
जानकारी के अनुसार बुधवार को मेलोडी ऑफ सिराज के लिए विकास अधिकारी सराज के सभागार ऑडिशन लिए जाएगें। उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र मोहन ने सिराज के समस्त कलाकारों से आग्रह किया है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर सफल बनायें।