चंबा-पठानकोट एनएच पर खाई में लुढ़की कार, 9 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, 3 घायल

एमबीएम न्यूज/चंबा
चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम को अमृतसर की एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क जाने से 9 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है, जबकि हादसे में कार मालिक, उनका बेटा व भांजा घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को दुर्घटनास्थल से निकाल कर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया। जहां उपचार के बाद घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

चंबा-पठानकोट एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतसर के मॉलरोड के वार्ड नंबर 42 हाऊस नंबर 67 के निवासी विशाल महाजन पुत्र पुरषोतम महाजन शुक्रवार को अपनी 9 वर्षीय भांजी अनायशा व 16 वर्षीय भांजे दिव्यांश महाजन पुत्र व पुत्री रमनीक महाजन निवासी 4, कोर्टरोड अमृतसर को अपने साथ लेकर डल्हौजी पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे अपने 10 वर्षीय बेटे शौर्य महाजन को लेने आए थे। स्कूल से शौर्य को लेकर डल्हौजी में कुछ देर घूमने के बाद सभी वापस अमृतसर लौट रहे थे।

बनीखेत से करीब 3 किलोमीटर दूर बैली नामक स्थान के समीप पहुंचने पर अचानक उनकी कार (पीबी 02 3535) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से कई सौ फुट नीचे खड्डी गांव की सड़क में जा गिरी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अनायशा सड़क के करीब ही कार से बाहर गिर गई थी, जबकि विशाल महाजन उनका बेटा शौर्य महाजन व भांजा दिव्यांश महाजन कार के साथ काफी दूर तक खाई में लुढ़कते चले गए। हादसा होता देख स्थानीय लोग फौरन घटनास्थल की ओर दौड़े।

सूचना मिलते ही पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया। वहीं चारों घायलों को दुर्घटनास्थल से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए पीएचसी बनीखेत पहुंचाया गया। परंतु जख्मों का ताव न सहते हुए 9 वर्षीय बच्ची अनायशा ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल विशाल महाजन, शौर्य महाजन व दिव्यांश महाजन का समाचार लिखे जाने तक पीएचसी में चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा था। एसपी चंबा डा. मोनिका ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *