एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर
ग्राम पंचायत बणी सेरी गांव में बुधवार को महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बणी पंचायत की ऊषा देवी 55 वर्षीय पत्नि रजिंद्र कुमार गांव सेरी निवासी ने गलती से जहरीली दवाई खा ली। जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो परिजन उसे बड़सर अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू शुरू दी है। उधर डीएसपी बड़सर जसबीर ठाकुर ने बताया की बणी क्षेत्र एक महिला जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है।
Leave a Reply