एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
नगर परिषद हमीरपुर ने शहर को साफ-सूथरा बनाने के लिए नया प्लान बनाकर अमलीजामा पहना कर काम शुरू कर दिया है। पहली बार नगर परिषद के सभी 11 वार्ड में खुले में कूड़ा-कचरा फैंकने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरे राज्यों की तरह ग्रीन हिमाचल साफ हिमाचल प्लान पर नगर परिषद ने काम शुरू किया है। डोर-टू-डोर नगर परिषद के कर्मचारी तथा मुख्य बाजार में नगर परिषद के वाहनों के माध्यम से कूड़े को एकत्रित कर कूड़ा संयत्र प्लांट तक ले जाया जाएगा। नगर परिषद व ठेकेदार के सफाई कर्मचारी प्रत्येक वार्ड में सूखा व गीला कचरा उठाएंगे। प्लान के अनुसार शहर के स्वच्छता पर भी लोगों को एक नई सीख मिलेगी।
कूड़ा संयत्र प्लांट में विभिन्न प्रकार का कचरे की छंटाई होगी। विभिन्न प्रकार के उत्पाद भी नगर परिषद के कूड़ा संयंत्र प्लांट में तैयार होगा। वहीं नगर परिषद से सार्वजनिक स्थानों पर खुले में कूड़ा-कचरा फैलाने वाले लोगों कि सीसीवीटी कैमरे में फुटेज दर्ज होगी। शहर को कूड़ादान मुक्त बनाने की योजना को भी गति मिलेगी। शहर की स्वच्छता को लेकर नगर परिषद जुट गई है। नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर योजना पर काम शुरू कर दिया है।
सतीश कुमार, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद
शहर के सभी वार्ड को स्वच्छ रखने को लेकर पार्षदों की सहमति से प्लान सरकार को भेजा गया था। नगर परिषद को डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए थोड़ी परेशानी होगी। लेकिन स्वच्छता बिल के भुगतान को लेकर लोगों को जागरूकता से लाभ होगा।
Leave a Reply