एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कंडरोला पलासी पंचायत के गांव मंडहेतर में आग लगने से एक गौशाला जल कर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि किसी ने गौशाला के निकट घासनियों में आग लगा रखी थी। जिसके कारण यह गौशाला भी जल कर राख हो गई। जानकारी देते हुए पीडि़त डा. किशोरी लाल पुत्र बसंत लाल ने बताया कि गौशाला से धुंआ उठता देख गौशाला में बंधें पशुओं को समय रहते बचा लिया गया।
वहीं इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दे दी गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी कठिनाई से आग पर काबू पाया। इस घटना से हलांकि किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
एसडीएम डीआर धीमान ने लोगों से अपील की है कि वह जंगलों व घासनियों में आग न लगाए। क्योंकि इससे वन्य प्राणियों के अलावा और भी काफी वन संपदा का नुकसान होता है। यदि कहीं आग लगने की सूचना मिले तो आग बुझाने में संबंधित विभाग के कर्मचारियों की मदद करें। ताकि वन संपदा व वन्य प्राणियों को बचाया जा सके।
Leave a Reply