नितेश सैनी/सुंदरनगर
बल्ह में उठाऊ पेयजल योजना जनलग तयांबला कठयाहुं पंप हाउस की स्कीम का पानी घडयातर पंचायत के धार गांव को ले जाने पर कठयांहु पंचायत की जनता के विरोध के स्वर तीखे हो गए हैं। रविवार को इस संदर्भ में कठयाहुं पंचायत के विभिन्न वार्डों के लोग उठाऊ पेयजल योजना में एकजुट हुए। जनता ने आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति गहरा रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी की।
विभाग को चेताया कि अगर इस योजना से पानी की एक भी बूंद दूसरी पंचायत के गांव को वितरित की गई, तो आने वाले समय में ग्राम पंचायत कठयाहुं की जनता एकजुट होकर सड़कों पर उतरेगी और आंदोलन का रूख अख्तियार करेगी। जिसके लिए शासन और प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदारी होगा। ग्रामीणों में लेख राम, बिट्टू बबलू, धर्म सिंह, नारायण, वार्ड मेंबर टेक चंद, कर्मचंद, बंसी लाल, प्रकाश, दिले राम, प्रेम सिंह, रमेश बाली, राम, मनोज, सपना, लता, विमला, विद्या, सरला, महिला मंडल कठयाहुं एक वार्ड व दो समेत कठयाहुं पंचायत की तमाम जनता का कहना है कि तकरीबन एक दशक पहले इस पेयजल योजना मेंं बोरबैल करने को लेकर ग्रामीणों ने हामी भरी थी।
लेकिन साथ में लगती पंचायत के धार गांव के लोगों ने उस समय बोरवेल करने को लेकर विरोध जताया था। लेकिन पिछले वर्ष जब बोरवेल का निर्माण कार्य पूरा हुआ तो इस वर्ष आईपीएच विभाग धार गांव को इस पेयजल योजना से पानी लिफ्ट करने को लेकर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जनता ने विभाग को दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर विभाग ने निर्णय नहीं बदला तो आने वाले समय में पंचायत की तमाम जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और चक्काजाम करने से पीछे नहीं हटेगी।
बताया जा रहा है कि इस योजना में पहले ही पानी की काफी शॉर्टेज है। जिससे कठयाहुं गांव के लोगों के ही पेयजल की पूर्ति नहीं होती है। विभाग के इस तरह के ढुलमुल रवैए से ग्रामीण काफी आहत हैं। उधर कठयाहुं पंचायत के प्रधान गीतानंद और वार्ड मेंबर बंसी लाल ने कहा कि इस पेयजल योजना से दूसरे गांवों को पेयजल की आपूर्ति किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। आने वाली ग्राम सभा में एक प्रस्ताव पारित करके विभाग और सरकार को प्रेषित किया जाएगा कि इस पेयजल योजना से कोई भी छेड़छाड़ भविष्य में न की जाए। अन्यथा ग्रामीण एकजुट होकर शासन और प्रशासन के प्रति आंदोलनकारी रुख अख्तियार करेंगे।