एमबीएम न्यूज/कुल्लू
एक भेड़ पालक को जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर मैदान में रात के समय विश्राम करना भारी पड़ गया। यहां रात के समय अज्ञात चोर 16 भेड़-बकरियां चोरी कर फरार हो गए। जिसके बाद सुबह भेड़पालक ने भेड़-बकरियों की संख्या कम देखी तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई क्योंकि चोरी की गई भेड़-बकरियों की कीमत लाखों में है। जिसके बाद पीडि़त ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में भेड़ पालक शमशेर सिंह ने बताया कि लाहौल की पहाडिय़ों के लिए भेड़ बकरियां चराने वह कांगड़ा से आए हैं। दिन में भेड़-बकरियां चराने के बाद रात को विश्राम करने के लिए ढालपुर रथ मैदान में डेरा लगाया। लेकिन इस दौरान अज्ञात चोर ड़ेरे से 12 भेंड़ चोरी कर ले गए, इतना ही नहीं 4 बकरियां रास्ते में ही चोरी हो गई। भेड़ पालक के अनुसार उसे करीब 1 लाख 20 हजार का नुक्सान हुआ है।
एसएचओ कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने शमशेर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।