वी कुमार/ मंडी
हिमाचल प्रदेश के कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए मंडी में दो संस्थाओं ने मिल कर एक बड़ा आयोजन करने का फैसला किया है। मंडी में जुलाई के अंत से हर रविवार को मंडी के सिनेमा हॉल में गायिकी के कलाकारों की प्रतियोगिता होगी। इस इवेंट का नाम स्टार ऑफ वायस रखा गया है। जिसमें जीतने वाले एक कलाकार को एक लाख रूपए की नकद राशी और साथ में 4 वीडियो बना कर भी विभिन्न माध्यमों के तहत प्रसारण किया जाएगा।
मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एनजीओ धियो मीडिया प्रोडक्शन के प्रबंध निदेशक व उड़ान इंडिया मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने यह जानकारी सांझा की। दिनेश कुमार ने बताया कि हिमाचल में पहली बार इतने बड़े स्तर के कार्यक्रम का आयोजन करवाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होने बताया कि आडिशन के बाद चलने वाली गायिकी प्रतियोगिता के सभी राउंड में बड़े चैनलों की तर्ज पर आधुनिक सेट तैयार किए जाएंगे। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलों में ऑडिशन लिए जाएंगे। इसके बाद मंडी के सिनेमा हाल में 5 राउंड तो फाइनल मुकाबला मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो गए है, पंजिकरण शुल्क 400 रूपय रखा गया है। किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
प्रतियोगिता का पंजीकरण शुल्क www.hariomstudio.in पर आनलाइल दिया जा सकता है या फिर संस्था के खाते में भी जमा किया जा सकता है। प्रतियोगिता में हिन्दी, पहाड़ी, लोक गीत, पंजाबी व रैप/हिपहॉप सांग कैटेगरी में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक व फाइनल मुकाबले में बतौर जज बॉलीवुड संगीत निर्देशक बालकृष्ण शर्मा रहेंगे।
इसके साथ ही श्रोता वादक दीपक गौतम, रोहित ठाकुर जज की भुमिका निभाएंगे। दिनेश कुमार ने बताया कि वॉइस ऑफ स्टार के लिए आडिशन मंडी में 30 जून, बिलासपुर में 5 जुलाई, शिमला-किन्नौर में7 जुलाई, सोलन-सिरमौर में 10 जुलाई, हमीरपुर-उना में 13 जुलाई, धर्मशाला-कांगड़ा व चंबा में 16 जुलाई, कुल्लू-लाहौल में 19 जुलाई को लिए जाएंगे। जबकि 21 जुलाई को मंडी में फिर से मैगा ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में गगनेश, पंकज व अन्य भी मौजूद रहे।