एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
गर्मियों के चलते जहां पानी के संसाधनों में कमी आ रही है। वहीं उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विभाग पूरी तरह से अपनी कार्रवाई में डटा हुआ है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उच्चाधिकारियों से लेकर फील्ड स्टाफ तक के कर्मचारियों ने कमर कस ली है। इस अभियान सफल बनाने हेतु आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता एसके भबौरिया अपने दल के साथ छापेमारी करने में डटे हुए हैं।
वहीं बीते शुक्रवार को भी विभाग के कर्मचारियों सहित कनिष्ठ अभियंता एसके भबौरिया सहित कनिष्ठ अभियंता बीना कुमारी की अगुवाई में नाडोल के पुत्र या गांव में टुल्लू पंप उपभोक्ताओं के घरों से जब्त किए गए। जिनका प्रयोग बिना किसी के डर से किया जा रहा था। आईपीएच विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को कड़े निर्देश भी दिए कि वह पानी का दुरुपयोग ना करें ।
Leave a Reply