एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
एक तरफ जहां भीषण गर्मी के बीच पारा लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तऱफ जंगलों में लगी आग से बिझड़ी के लोग परेशान हो चुके हैं। आगजनी की इन घटनाओं में लाखों रुपयों की वन् सम्पदा जल कर राख हो चुकी है। इसके अलावा जंगली जीव-जंतु अपना जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बिझड़ी, मण्डयारी देवी, ऐबीसी चौक व बाड़ा के जंगलों में शुक्रवार को भयानक आग लग गई। रात के समय अगर नजर दौड़ाई जाए तो चारों तरफ से जंगलों में आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं।
हालांकि वन विभाग व अग्निशमक दल के कर्मचारी आग पर काबू करने के भरसक प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कुछ मामलों को छोड़कर जंगलों की आग को काबू कर पाना मुश्किल ही साबित हुआ है। आरओ बिझड़ी हेमराज के अनुसार विभाग द्वारा आग बुझाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए फायर ब्रिगेड की सहायता भी ली जा रही है। उनका कहना है कि अगर स्थानीय लोग सहयोग करें तो आग पर जल्द काबू पाया जा सकता है। अगर जंगल में आग लगाते कोई व्यक्ति पकड़ा गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply