एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
जिला मुख्यालय के गलोड़ा अस्पताल के पास गत रात्रि को ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्टर चालक द्वारा नियंत्रण खो जाने से ट्रैक्टर नाले में जा गिरा। जिससे ट्रैक्टर पर बैठे एक व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे गिरने से मृत्यु हो गई।
ट्रैक्टर चालक की पहचान सुरेन्द्र कुमार उर्फ संजू सपुत्र रूप सिंह गांव तलौण तहसील घुमारवीं जिला के रूप में हुई है। ट्रैक्टर के नीचे आया व्यक्ति नेपाल का रहने वाला था। यह हादसा ट्रैक्टर चालक सुरेन्दर उर्फ संजू की तेज रफतारी व लापरवाही के कारण हुआ है।
पुलिस ने केस दर्ज करके शव को कब्ले में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में छानबीन शुरू कर दी है। उक्त मृतक व्यक्ति गलोडा अस्पताल हमीरपुर में चौकीदार था।
Leave a Reply