एमबीएम न्यूज़/नाहन
जिला सिरमौर में आगामी लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान 11 मॉडल मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। जहां बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं का फूल-मालाओं से विशेष स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में लोकसभा चुनाव -2019 के प्रबंधों के लिए जिला में कार्यरत सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एसडीएम) के साथ विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होने बताया कि जिला में लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान 11 मॉडल मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। जिनमें 55-पच्छाद (अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 55/36 मतदान केंद्र शलाना जो कि लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह राजगढ, 55/105 सरांहा-2 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरांहा, 56-नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 56/38 नाहन (हरिपुर-2) राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन (दक्षिण भाग), 56/45 जगन्नाथ मंदिर राजकीय शमशेर छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन तथा 56/52 नया बाजार-1 राजकीय प्राथमिक मॉडल पाठशाला नाहन (नजदीक गुरूद्वारा साहिब) मतदान केन्द्रों को मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में स्थापित किए जाएंगे।
डीसी ने बताया कि 57-रेणुका जी (अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 57/47 अन्धेरी (लुधियाना) राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाना (अन्धेरी), 57/81 संगडाह-1 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगडाह, 58- पांवटा साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अर्तगत 58/29 तारूवाला-1 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र तारूवाला, 58/43 पांवटा-3 कार्यालय तहसील कल्याण अधिकारी पांवटा साहिब तथा 59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 59/42 शिलाई-2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई और 59/75 सतौन-2 पंचायत घर सतौन मतदान केन्द्रों को मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में स्थापित किये जाएंगे।
उन्होने बताया कि इन मतदान केन्द्रो को मतदान के दिन विशेष रूप से सजाने के अतिरिक्त यहां पर मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सियां तथा दरियां भी बिछाई जाएंगी। उन्होने बताया कि लोक सभा चुनाव-2019 में 19 मई को मतदान के दिन मतदाता, वोटर पहचान पत्र के अतिरिक्त पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र, बैक और डाकघर पास बुक, पैनकार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड दिखाकर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर आदित्य नेगी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एंव एसडीएम नाहन प्रदीप कुमार, आदेशक गृह रक्षा राकेश सिंह, तहसीलदार निर्वाचन हरबक्श सिंह तथा नायब तहसीलदार विजय शर्मा के अतिरिक्त निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Leave a Reply