एमबीएम न्यूज/कुल्लू
रोहतांग सुरंग से एक बार फिर लोगों को क्रास करने की अनुमति मिल गई है। जिसके चलते रविवार को 808 लोगों को टनल के माध्यम से आरपार किया गया। जानकारी के अनुसार कुल्लू से लाहौल के लिए 457 लोगों को लाहौल भेजा गया है, जबकि 351 को लाहौल से कुल्लू के लिए भेजा गया है। डीसी लाहौल स्पीति अश्विनी चौधरी ने बताया कि रविवार को 808 लोगों को टनल के आरपार किया गया है जबकि बचे हुए अन्य लोगों को टनल के माध्यम से आरपार करने के लिए आगामी शैडयूल भी जल्द जारी होगा।
लाहौल जाने वाले लोगों को सुबह से ही एचआरटीसी की बसों के माध्यम से धुंधी स्थित टनल के मुहाने तक पहुुंचाया गया उसके बाद बीआरओ के वाहनों में टनल पार करवाई गई। रविवार को निगम की 10 बसों के माध्यम से 457 लोगों को रोहातंग टनल के निर्माणाधीन स्थल धुंधी पहुंचाया। डीसी लाहौल स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि 19 मई से पहले लाहुल घाटी के सभी मतदाताओं को सुरंग के रास्ते लाहुल लाया जाएगा ताकि हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
Leave a Reply