प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ की एलबम ” मेरे बाबा ” रिलीज़

एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में मन्दिर अधिकारी ओपी लखनपाल द्वारा बाबा बालक नाथ जी के नए भजन ” मेरे बाबा ” को रिलीज़ किया गया। स्टूडियो बीट्स द्वारा लॉन्च किए गए इस भजन के लेखक एवं प्रोड्यूसर अमनदीप माहल है। इसे पंजाब के प्रसिद्ध गायक बलजिंदर बैंस ने गाया है।

इसको मन्दिर अधिकारी ओपी लखनपाल द्वारा मन्दिर परिसर में रिलीज़ किया गया। बाबा बालक नाथ जी के इस भजन का प्रोडक्शन स्टूडियो बीट्स एवं अमृतमाला कंपनी द्वारा किया गया। जिसके वीडियो को हिमाचल प्रदेश की विभिन्न घाटियों में शूट किया गया है, जो की बाबा जी के भक्तों को एक अलग एहसास एवं अनुभूति करवाते है।

इस भजन को बाबा बालक नाथ जी यूट्यूब चैनल पर भी भक्तों के लिए रिलीज किया गया है। इसके रिलीज़ अवसर पर मन्दिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने कहा कि बाबा बालक नाथ जी के भजन भक्तों के लिए एक सौगात की तरह होते हैं।

जिन्हें सुनकर बड़ा सुकून मिलता है। लखनपाल ने इसकी सफलता की कामना करते हुए गायक बलजिंदर बैंस और अमृतमाला कंपनी के अमनदीप माहल को शुभकामनाएं दी।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *