एमबीएम न्यूज़/ सोलन
प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सलोगड़ा के पास भूस्खलन होने की वजह से 19 अप्रैल, 2019 को 33 केवी कंडाघाट फीडर को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
यह जानकारी विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सीएस चावला ने आज यहां दी।सीएस चावला ने बताया कि इसके दृष्टिगत 33 केवी कंडाघाट फीडर पूर्णतः बंद रहेगा। इस लाइन के नीचे से गुजर रहे 11 केवी मंसार व अश्वनी खड्ड भी पूर्णतः बंद रहेंगे।
इसके दृष्टिगत इनके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों अश्वनी खड्ड, कंडाघाट, चायल, छावशा, वाकनाघाट, बीशा, दोची व इसके आस-पास के इालाकों में 19 अप्रैल 2019 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह विद्युत आपूर्ति अगले दिन बाधित की जाएगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।