एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
बुधवार को मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट माननीय विशाल बमनोत्रा की निगरानी में यातायात पुलिस ने नादौन बस अड्डा के इन्द्रपाल चौक पर वाहनों का निरीक्षण करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें नादौन तथा हमीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 80 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। वहीं जिला से आयी टीम ने 36 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।
जिससे मौके पर ही करीब बारह हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। निरीक्षण के दौरान दुपहिया सहित सभी छोटे-बड़े वाहनों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध शिकंजा कसा गया। यातायात प्रभारी एसआई पाल सिंह चंदेल की अगुवाई में काफी संख्या में उपस्थित पुलिस व गृहरक्षक जवानों ने नाके के दौरान मोर्चा संभाला था।
भारी बरसात के बावजूद पुलिस ने नादौन से अंब, हमीरपुर तथा कांगड़ा की ओर जाने वाले तीनों ही मार्गों पर सख्त नाकाबंदी की थी। इन मार्गों पर आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन का बारीकी से निरीक्षण किया गया। नियमों की उल्लंघना करने वाले किसी भी वाहन चालक को नहीं छोड़ा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि माननीय अदालत द्वारा इस तरह की कार्रवाई नादौन में पहली बार की गई है।
नाके के बारे में जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी एसआई पाल सिंह चंदेल ने बताया कि नादौन क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी यहां ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। चंदेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को नादौन में की गई कार्रवाई के दौरान माननीय अदालत के समक्ष 36 वाहनों के चालान पेश किए गए जिनका भुगतान मौका पर ही किया गया।
Leave a Reply