जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
युवा सेवा एवं खेल विभाग रिकांगपिओ युवाओं को नि:शुल्क बॉक्सिंग प्रशिक्षण देगी। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी गंगा सलाल नेगी ने बताया कि जिला के तमाम सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खत लिख कर सूचित कर दिया गया है कि 15 अप्रैल से रिकांगपिओ के मिनी स्टेडियम पुलिस लाइन में निःशुल्क उच्च स्तरीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी प्रशिक्षणार्थियो को बॉक्सिंग खेल सुविधाओ के अलावा अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक के द्वारा आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 15 अप्रैल 2019 से दिन के दो चरणों में रोज सुबह 5:45 से 8:00 बजे तक व सायं 4:15 बजे से साढ़े 6 बजे तक नि:शुल्क प्रशिक्षण व बॉक्सिंग से संबंधित खेल सामान और नियमित प्रप्रशिक्षणार्थियों को ट्रैक सूट व जलपान भी दिया जाएगा। खेल अधिकारी गंगालाल नेगी ने कहा कि कोई भी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के विद्यार्थी लड़के व लड़कियां बॉक्सिंग खेलने में इच्छुक है वे 15 अप्रैल से निःसंकोच नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र मिनी स्टेडियम पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले सकते हैं।
जिला के युवा वर्ग में खेलने की क्षमता कूट-कूट कर भरी है। जरूरत है तो उन्हें खेलों के प्रति जागरूक व मार्गदर्शन कर सही प्रशिक्षण देने की। जिला के युवा-युवतियों ने बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लेकर प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग में ख्याति प्राप्त की है। उन्होंने अपने नाम के साथ-साथ जिले का भी नाम ऊंचा किया है।