बद्दी (एमबीएम न्यूज) : ग्राम पंचायत मधाला के ग्रामीणों का चूल्हा घरेलू गैस एजेंसी की सप्लाई समय पर न आने से बंद पड़ गया है। ग्रामीण रोजाना सड़क पर सिलेंडरों के साथ खड़े हो एजेंसी की गाड़ी के इंतजार में रहते हैं, बावजूद इसके उन्हें केवल झुठे आश्वासन ही मिल रहे हैं। एजेंसी के प्रतिनिधियों से संपर्क करने के बावजूद ग्रामीणों को पांच दिनों से गैस उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। लोगों को घर पर खाना बनाने तक के लाले पड़ गए हैं। कुछ ग्रामीण को ढाबों से भी खाना खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।
पंचायत की ओर से भी मामले में खाद्य आपुर्ति विभाग को कई दफा शिकायत हो चुकी है। शिकायत के बाद भी लोगों को गैस की सप्लाई नहीं दी जा रही है। ऐसे में ग्रामीण अब सड़कों व प्रशासन के कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं। मंधाला के पंचायत उप प्रधान भाग चंद शर्मा ने कहा कि हर माह तीन तारीख को इंडेन गैस एजेंसी के साथ घरेलू गैस सिलेंडरों की सप्लाई देने का समय निर्धारित है। इसके बावजूद पांच दिन से उन्हें गैस नहीं दी जा रही है। घरों में गैस के सिलेंडर खाली पड़े हैं।
शिकायतों पर भी खाद्य आपुर्ति विभाग व इंडेन एजेंसी प्रतिनिधि गैस उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो दिनों में अगर गैस नहीं दी गई तो ग्रामीण प्रदर्शन पर उतर आएंगे। अधिकारियों को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है। समस्या पर गंभीरता न दिखाने पर इसके परिणाम एजेंसी व सरकारी अधिकरियों दोनों को ही भुगतने होंगे।
Leave a Reply