एमबीएम न्यूज़/नाहन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त एक्सेसिबिलिटी पर्यवेक्षक एवं मण्डलायुक्त शिमला बीसी बडालिया ने शुक्रवार को सिरमौर जिला के विभिन्न मतदान केंद्रो का दौरा करके दिव्यांग मतदाताओं के दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन भी साथ रहे। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने और उनके लिए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करवाने संबधी कार्य पर निगरानी रखने के लिए एक्सेसिबिलिटी पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।
मण्डलायुक्त बडालिया ने नाहन शहर के 14 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होने मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए रैंप सुविधा के अतिरिक्त पानी, बिजली, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए संबधित बीएलओ द्वारा हेल्पडेस्क भी स्थापित किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को सहायक भी उपलब्ध करवाऐ जाऐं ताकि दिव्यांग को अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सके।
मण्डलायुक्त द्वारा नाहन शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के पोलिंग बूथ न0 56/37 व 38, नगर परिषद बूथ नम्बर 48, डाईट के दो बूथ, रानीताल, ढाबों मोहल्ला, कैंट प्राथमिक पाठशाला, प्राथमिक पाठशाला दिल्ली गेट, मॉडल स्कूल, शमशेर ब्वायज स्कूल के दो बूथ और प्राथमिक पाठशाला नजदीक एसएफडीए हॉल के दो मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत मण्डलायुक्त ने पांवटा जाते हुए खजूरना पुल, बनकला, सतीवाला, कोलर में मतदान केंद्रों में दिव्यांगों को दी जानी सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होने कहा कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करेगें कि सभी दिव्यांग मतदाताओं के नाम 19 अप्रैल से पहले मतदाता सूची में शामिल किए जाऐं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने इस मौके पर जानकारी दी कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र में सौ फीसदी दिव्यांगों की संख्या 30 है जबकि 40 से 60 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 267 है।
उन्होने कहा कि सौ फीसदी दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने व ले जाने की व्यवस्था कर दी गई है। ऐसे प्रत्येक मतदान केंद्रों पर एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवीओं को तैनात करने के आदेश कर दिए गए है। उन्हेाने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, हैल्पडेस्क, शौचालय, पानी इत्यादि की व्यवस्था कर दी गई है। इस मौके पर एसडीएम नाहन प्रदीप कुमार, तहसीलदार देवपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।