वी कुमार/मंडी
मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी आश्रय शर्मा 25 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र चुनाव आयोग के समक्ष दायर करेंगे। इस बात की जानकारी खुद आश्रय शर्मा ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान दी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजीव गुलेरिया सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
आश्रय शर्मा ने करीब आधा दर्जन स्थानों पर सभाओं को संबोधित करके अपने लिए वोट मांगे। आश्रय शर्मा ने जनसभा के दौरान बताय कि वह 25 अप्रैल को मंडी में अपना नामांकन पत्र भरने जा रहे हैं। उस दिन उन्हें पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता के आशीवार्द की जरूरत है। उन्होंने लोगों से नामांकन वाले दिन बड़ी संख्या में मंडी आने का आह्वाहन किया।
आश्रय शर्मा ने कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र हमेशा पंडित सुखराम के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी बल्ह का पूरा सहयोग और समर्थन उन्हें मिलेगा। आश्रय शर्मा ने कहा कि वह अपने दादा पंडित सुखराम के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए चुनावी रण में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि वह उन युवाओं में से नहीं जो खुद सीढ़ी चढ़कर बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं और अपने साथियों को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी युवाओं को हमेशा साथ लेकर चलेंगे ताकि सभी को पूरा मान सम्मान दिया जा सके।