एमबीएम न्यूज़/ धर्मशाला
लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत दिव्यांगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कांगड़ा के उपायुक्त सहित तीस अधिकारी बाइक रैली के माध्यम से दिव्यांगजनों के घर द्वार पर पहुंचे तथा मतदान के लिए दिव्यांगों को प्रेरित किया गया। इसके साथ ही दिव्यांगों को बूथ तक ले जाने के लिए भी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक वाहन इत्यादि के प्रावधान के बारे में भी जानकारी दी गई।
सुगम मतदान के तहत आयोजित बाइक रैली को धौलाधार होटर परिसर से मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने मतदाताओं को अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने का संदेश भी दिया। इस रैली में उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी, सहायक आयुक्त (उपायुक्त), ज़िला पंचायत अधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, ज़िला कल्याण अधिकरी, ज़िला राजस्व अधिकारी, ज़िला परियोजना अधिकारी (महिला एवं बात विकास) शामिल हुए जबकि सभी उपमंडलाधिकारियों ने भी अपने अपने क्षेत्र में बाइक रैली के माध्यम से दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस अभियान के दौरान तीस दिव्यांग मतदाताओं से उनके घर पर संपर्क किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप तथा व्हील चेयर की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही मतदान केंद्रों के समीप दिव्यांगों के लिए पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। ताकि मतदान के अधिकार से कोई भी दिव्यांग छूट नहीं पाए।
उन्होेंने बताया कि दिव्यांगों को मतदान में किसी तरह की समस्या न हो इसलिए ईवीएम पर ब्रेल लिपि का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी दिव्यांग मतदान में भाग ले सकें इस के लिए जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है। प्रत्येक घर में वोटर गाइड पुस्तिका वितरित की जाएगी। जिसमें मतदान से संबंधित आवश्यक जानकारी मतदाताओं को दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में नोमिनेशन से दस दिन पहले तक नाम शमिल किए जा सकते है। जिला भर में मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किया जा सके।