बिलासपुर, 04 दिसंबर : बिलासपुर जिले में पंचायत समिति उपाध्यक्ष मस्त राम ठाकुर ने ग्राम पंचायत मलोखर, सोलधा, और छकोह की जनता को सोलर लाइटें वितरित की इससे पहले ग्राम पंचायत नम्होल, घ्याल, पंजैल खुर्द, सिकरोहा, रानीकोटला में सोलर लाइटें वितरीत करके कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्राम पंचायत बाडनु दिगथली के ग्रामीणों के लिए भी 9 लाख 17 हजार स्वीकृत हो गया है। इस पंचायत के ग्रामीणों को भी जल्द ही सोलर लाइटें उपलब्ध करवाई जाएगी।
नम्होल क्षेत्र की नौ पंचायतों के लिए 57 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिससे इन सभी पंचायतों में 379 सोलर लाइटें लगाई जा रही है। क्षेत्र की इन पंचायतों के ग्रामीणों ने मस्तराम ठाकुर का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन लाइटों से क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधा में सुधार होगा। मस्तराम ठाकुर ने बताया कि इन सोलर लाइटों से गांव की अंधेरी गलीयां, रास्ते, चौक चौराह रोसन होंगे जिससे रात को आने जाने में कोई असुविधा नही होगी। साथ ही इस स्वीकृत धनराशि के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का तय दिल से आभार व्यक्त किया।