टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक

 नाहन, 12 नवम्बर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटियाना में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष कैम्प का आयोजन 8 से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को चौथे दिन विशेष कैंप का शुभारंभ टीजीटी अध्यापक विजय सिंह कंवर ने किया। इस सत्र में  विजय कंवर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, राष्ट्र भावना, राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य, और चरित्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार समाज और राष्ट्र की सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

दोपहर के सत्र में मुख्य संसाधन व्यक्ति रमेश चौहान (प्रवक्ता, अर्थशास्त्र), जो वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामना में कार्यरत हैं, ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका और परोपकारी कार्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही, उन्होंने नशे से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर भी विशेष चर्चा की और युवाओं को इसके प्रभाव से बचने के उपाय सुझाए।

कार्यक्रम के अंत में, प्रवक्ता और कार्यक्रम अधिकारी चमेल सिंह चौहान ने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया कि वे सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए देश की सेवा में अपना योगदान बढ़ाएं।  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य केवल शारीरिक श्रम या समयदान नहीं, बल्कि एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण में सहायक होना है, जो सामाजिक, मानसिक और नैतिक रूप से सशक्त हो। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समझा। 


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *